घर में घुसा भालू, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर बारनवापारा में छोड़ा

घर में घुसा भालू, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर बारनवापारा में छोड़ा

घर में घुसा भालू, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर बारनवापारा में छोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 30, 2018 3:43 am IST

बलौदा बाजार। बिलाईगढ़ इलाके के भारतपुर गांव में जंगली भालू एक ग्रामीण के घर में घुस गया। गंगू चौहान के घर में भालू घुसने की खबर सुनते ही पूरे गांव के लोग वहां जमा हो गए। साथ ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने बाहर से दरवाजा बंद किया। फिर रायपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर भालू को पकड़ा गया। कड़ी मशक्कत के बाद भालू को काबू में किया गया। पिंजरे में कैद कर वन विभाग की टीम भालू को ले आई और उसे बारनवापारा अभयारण्य में छोड़ा गया। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

हालही में अंबिकापुर में भी जंगल से भटका भालू शहरी रिहायशी इलाके स्थित एक घर में घुस गया था। भालू के घर में घुसते ही अफरा-तफरा मच गई। गनीमत रही की भालू घर की छत पर चढ़ गया था।  भालू की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव की भीड़ घर के पास एकत्र हो गई थी। सूचना पर पहंची वन विभाग की टीम को भालू पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से घर की छत पर चढ़े भालू ने वन विभाग को खूब नाच-नचाया। 

 ⁠

ये भी पढ़ें-अदम्य साहस का परिचय दे रहा ये IPS दंपति, नक्सलियों का कर रहा खात्मा

घर के पास लोगों की भीड़ जमता देख भालू छत पर डटा रहा। वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर भालू पर काबू पाया। बेहोश होने पर भालू को वन विभाग ने अपने कब्जे लेकर उसे पिंगला अभ्यारण्य में छोड़ा गया।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में