जज के घर में घुसा भालू, वन अमले को 9 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ने में मिली सफलतां
जज के घर में घुसा भालू, वन अमले को 9 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ने में मिली सफलतां
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह बड़ी अजीब सी घटना घटित हुई है। जहां सिविल लाइन इलाके में निवासरत जज के घर तीन भालू घुस गए है। बताया जा रहा है कि मजिस्टेड प्रशांत शिवहरे और उनका पूरा परिवार भी घर के अंदर है और लगातार कोशिश के बाद भी भालू बाहर नहीं आ रहे हैं। वहीं वन विभाग का अमला प्रशांत शिवहरे को पीछे के गेट से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन भालू आक्रमक न हो जाए इसे देखते हुए सावधानी बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें – महिलाओं ने मिलकर बनाई पहली राष्ट्रीय महिला पार्टी,लोकसभा चुनाव में उतारेंगी अपने उम्मीदवार
वहीं आस -पास वालों का कहना है कि भालू बंगले के भीतर जाम खाने के उद्देश्य से गए होंगे और उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा होगा।बताया जा रहा है कि 9 घंटे की मशक्कत के बाद 2 शावक भालुओ को पकड़ने में मिली वन विभाग को सफलता मिली है वहीं मादा भालू भीड़ के बीच से भागने में सफल हो गई। इसके साथ ही यह भी खबर है कि वन अमला शावक भालुओ को जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है।

Facebook



