राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सपा-बसपा समेत निर्दलीय विधायक देंगे बीजेपी का साथ
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सपा-बसपा समेत निर्दलीय विधायक देंगे बीजेपी का साथ
भोपाल। राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक बीजेपी कार्यालय आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का साथ देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: युवक की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, राजनांदगांव में दो दिन पहले हुई थी मौत
बता दें कि बीएसपी विधायक रामबाई, संजीव सिंह कुशवाह, सपा विधायक राजेश शुक्ला, निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बसपा विधायक रामबाई का ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में हम बीजेपी का साथ देंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 51 नए कोरोना मरीज, 21 संक्रमित अकेले राजधानी से, 886 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
भोपाल में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 6 विधायक शामिल नहीं हुए। राज्यसभा के लिए हुई मॉकपोल से विधायक गायब रहे। कल फिर 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी, इस बैठक में कांग्रेस ने सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया है। यहां कल दोबारा मॉकपोल होगा।
ये भी पढ़ें:प्रदेश का ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी 25 मरीज हुए स्वस्थ, 7 दिन से नहीं मिला एक भी मरीज

Facebook



