भिंड में एक बच्ची के बैग में नागिन मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची ने होमवर्क करने के लिए बेग खोला था तभी उसमे से नागिन निकल पड़ी। दरअसल लहार इलाके के चिरौली गॉव में अरविंद प्रजापति की बेटी राधा कक्षा चार की छात्रा है। शनिवार को स्कूल में राधा को होमवर्क मिला। रविवार की सुबह राधा ने होमवर्क करने के लिए स्कूल बैग उठाया और आंगन में खाट पर बैठकर बैग से कॉपी निकालने लगी। तभी राधा को बैग में कोई अजीब से चीज महससू हुई। राधा ने जैसे ही बैग का मुंह खोलकर अंदर झांका तो राधा के होश उड़ गए। बैग के अंदर एक नागिन बैठी हुई थी।
नागिन को देखकर राधा की चीख निकल गई। राधा की चीख सुनकर परिजन राधा के पास पहुँच गए। राधा ने उन्हें बैग में सांप होने की बात बताई। ये सुनकर घरवाले घबरा गए। इसके बाद बैग को एक डंडे से लटकाकर गॉव से बाहर ले जाया गया। गांव से बाहर आकर बैग को हिलाडुला कर नागिन को बाहर निकाला गया। मौका पाकर नागिन बैग से निकलकर जंगल की तरफ चली गई। तब कहीं जाकर गॉव वालों ने राहत की सांस ली। हेमन्त शर्मा, आईबीसी 24 न्यूज, भिंड।