भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में पुलिस जांच पूरी, नहीं हाथ आया कोई पुख्ता सबूत
भय्यूजी महाराज सुसाइड केस में पुलिस जांच पूरी, नहीं हाथ आया कोई पुख्ता सबूत
इंदौर। संत भय्यू जी महाराज सुसाइड केस मामले में पुलिस की जाँच लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। भय्यू जी महाराज की मौत के बाद से ही ये बात साफ हो गयी थी की उन्होंने सुसाइड किया है।
![]()
लेकिन इतनी जाँच होने के बाद भी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की। वहीं पुलिस के मुताबिक इस पुरे मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ और नज़दीकी परिचित लोगों के बयान लेना अभी भी बाकी है। लेकिन घटना और अब तक हुई जाँच में ये ही बात सामने आ रही है की पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के चलते ही उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया था।
![]()
हालाँकि पुलिस ने डिजिटल एविडेंस और पारिवारिक लोगों के बयान को भी क्रॉस चेक किया लेकिन अब तक ऐसा कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है जिससे इस घटना के तह तक जाय जा सकें। इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र के मुताबिक जांच में अब तक ये ही सामने आया है कि घटना पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के ही कारण घटित हुई है। अभी और कुछबिंदुओं पर भी जाँच की जा रही है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



