इंदौर सेंट्रल जेल से 10 आतंकियों को भोपाल सेंट्रल जेल शिफ्ट किया
इंदौर सेंट्रल जेल से 10 आतंकियों को भोपाल सेंट्रल जेल शिफ्ट किया
सिमी सरगना सफदर नागौरी सहित 10 आतंकियों को शनिवार शाम गुजरात पुलिस इंदौर लेकर पहुंची थी, लेकिन अब सुरक्षा के मद्देनजर इन आतंकियों को इंदौर सेन्ट्रल जेल से भोपाल सेन्ट्रल जेल ट्रांसफर किया जा रहा है..गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन आतंकियों को इंदौर की सेन्ट्रल जेल लाया गया था.सफदर सहित सिमी के 11 आंतकियो को इंदौर के सिमरोल के अरोदा गाँव स्थित शहजाद फार्म हाउस से 26-27 मई 2008 की रात में पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.. उस फार्म हाउस से पुलिस ने 120 विस्फोटक, 100 डेटोनेटर और 240 भड़काऊ उपन्यास भी बरामद किये थे.. इंदौर में गिरफ्तार करने के बाद सफदर और उसके साथियो अहमदाबाद की साबरमती जेल में रखा गया था.. उन पर गुजरात में भी कई स्थानों पर ब्लास्ट करने का आरोप है।
शनिवार को गुजरात पुलिस की स्पेशल फोर्स कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सिमी सरगना सफदर नागौरी, कमरूद्धीन, आमिल परवेज, कामरान, वासीन, अहमद बेग, मो. अंसार, शिवली और शार्दुली सहित 1 अन्य आतंकी को सीधे इंदौर की सेन्ट्रल जेल लेकर पहुंची थी, जहा से अब इन सभी को भोपाल जेल शिफ्ट किया जा रहा है।
दरअसल सिमी सरगना आतंकी सफदर नागोरी को युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देते हुए पकड़ा गया था.. इस कार्रवाई को पीथमपुर थाने के तत्कालीन टीआई बी.पी.एस. परिहार ने पकड़ा था.. लगभग 9 साल चले केस के बाद इन आतंकियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 27 फरवरी 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.. इसके आबाद उन्हें फिर से साबरमती जेल ले जाया गया था.. वहा से इंदौर लाने के बाद अब उन्हें भोपल शिफ्ट किया जा रहा है.. जेल में आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अलग बेरक में व्यवस्था की गयी है..जानकारी के मुताबिक गुजरात की जेल से इन आतंकियो को इस लिए शिफ्ट किया गया है क्योकी गुजरात के सभी मामलो मे आंतकी विचाराधीन है,लिहाजा सुनवाई विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से की जा सकती है,वही नियम के अनुसार आतंकियो को सजा इंदौर की कोर्ट से मिली है,लिहाजा इंदौर जिले के ही जेल मे सजा काटने के प्रावधान होता है।

Facebook



