भोपाल की रेशम द्विवेदी ने UPSC 2016 में 273वीं रैंक हासिल की

भोपाल की रेशम द्विवेदी ने UPSC 2016 में 273वीं रैंक हासिल की

भोपाल की रेशम द्विवेदी ने UPSC 2016 में 273वीं रैंक हासिल की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 1, 2017 3:41 am IST

भोपाल की बेटी रेशम द्विवेदी को यूपीएससी परीक्षा  में 273वीं रैंक मिली है. रेशम फिलहाल ओबेदुल्लागंज में जनपद पंचायत सीईओ के पद पर तैनात है. सीईओ रहते हुए रेशम ने पीएससी 2015 की परीक्षा में डीएसपी का पद हासिल किया था. साथ ही रेशन का चयन असिस्टेंट कमिश्नर के लिए हो चुका है. रेशम के पिता एक्सीलेंस कॉलेज में मैथ्स के प्रोफेसर हैं.


लेखक के बारे में