मुख्यमंत्री 26 जनवरी को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण | bhupesh baghel fleghosting schedule

मुख्यमंत्री 26 जनवरी को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री 26 जनवरी को राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 25, 2019/11:09 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूरे 15 साल के बाद कांग्रेस पार्टी के लोगो को ध्वजारोहण करने का अवसर मिला है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 26 जनवरी को सुबह 8.55 बजे से राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।उसके बाद मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम असोगा, तेलीगुंड्रा, भनसुली (केसरा) गांवों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर लौटकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें –बाबूलाल गौर को दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव

मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रातः 8ः30 बजे राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद वे 12ः30 बजे पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला-दुर्ग के ग्राम असोगा तेलीगुंड्रा और भनसुली (केसरा) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद 3ः40 बजे रायपुर लौटेंगे और शाम 5 बजे राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वे शाम 7 बजे महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में शामिल होंगे।