भूपेश बघेल बोले, अपने अभिन्न मित्र अजीत जोगी को बचा रहे हैं रमन सिंह

भूपेश बघेल बोले, अपने अभिन्न मित्र अजीत जोगी को बचा रहे हैं रमन सिंह

  •  
  • Publish Date - January 30, 2018 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

जोगी की जाति को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने इसे जोगी और रमन के गठबंधन को उजागर होना बतलाया है। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा​ कि माननीय हाईकोर्ट के आज आए निर्णय से जोगी और रमन सिंह का गठबंधन उजागर हो गया है।

देखें –

बघेल ने बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि रमनसिंह 5 साल पहले भी जोगी केे खिलाफ मामला वापस लिये थे और इस बार फिर उन्होने हाईपावर कमेटी के गलत तरीके से गठन करके जोगी को लाभ पहुंचाया है। 

देखें –


इस फैसले से यह साफ हो गया है कि रमनसिंह और अजीत जोगी में सांठगांठ है वहीं कमेटी के गलत गठन के साथ ही साथ गठन मे भी जानबूझकर देरी की गयी। 

देखें –


बघेल ने यह भी कहा कि इस फैसले से जोगी की जाति का फैसला नहीं हुआ है बल्कि कमेटी का गठन गलत होने की बात सामने आयी है और अब रमनसिंह को प्रदेश के आदिवासी समाज को इसका जवाब देना चाहिये कि आखिर उन्होने ऐसा क्यों किया वहीं बघेल ने इस फैसले का नुकसान कांग्रेस की जगह बीजेपी को होने की बात भी कहीं। वहीं उन्होने रमनसिंह पर आरोप लगाते हुये यह भी कहा कि रमन सिंह पार्टी के भीतर अपने सारे विरोधियों को निपटा चुके हैं और अब रमेश बैस की बारी है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24