विकास की चिड़िया पर भूपेश का बैक टू बैक ट्वीट- जनता को कांग्रेस ही बताएगी विकास का मतलब

विकास की चिड़िया पर भूपेश का बैक टू बैक ट्वीट- जनता को कांग्रेस ही बताएगी विकास का मतलब

विकास की चिड़िया पर भूपेश का बैक टू बैक ट्वीट- जनता को कांग्रेस ही बताएगी विकास का मतलब
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 17, 2018 9:43 am IST

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विकास की चिड़िया वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि पचास साल राज करने वाले क्या जानें विकास किस चिड़िया का नाम है। इस पर बघेल ने बैक टू बैक चार ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि आपने सच कहा कि कांग्रेस ही जनता को विकास का मतलब बताएगी।  

डियर डॉक्टर साहब,

थैंक्यू वेरी मच! अनजाने में ही सही, सच को जुबान पर लाने के लिए. आपने बिल्कुल सही बोला है. जनता को कांग्रेस ही बताएगी कि विकास किस चिड़िया का नाम है क्योंकि आपके विकास और आपकी चिड़िया दोनों को छत्तीसगढ़ की जनता देख चुकी है। उसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में जल जंगल और जमीन को सरकार द्वारा हड़पने की बात कही। 

 ⁠

उसके बाद भूपेश ने कहा विकास उस चिड़िया का नाम नहीं है। जहां विकास सिर्फ गरीबी में ही हुआ हो और प्रदेश में गरीबी 37% से बढ़कर 44% हो गयी हो.

ज्ञात हो कि भूपेश बघेल इन दिनों लगातार रमन सिंह पर ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से वार कर रहे हैं। 

 

 


लेखक के बारे में