कांग्रेस के बागी विधायक राय और कौशिक होंगे आउट, दिल्ली को निष्कासन की सिफारिश
कांग्रेस के बागी विधायक राय और कौशिक होंगे आउट, दिल्ली को निष्कासन की सिफारिश
रायपुर। कांग्रेस के बागी विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों के निष्कासन के लिए अनुशासन समिति में फैसला ले लिया गया है। समिति ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित करने की सिफारिश दिल्ली को भेज दी है।
यह भी पढ़ें – सरपंच आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे अजीत जोगी उलटे पांव लौटे, जानिए माजरा
छत्तीसगढ़ की राजनीति में ये दोनों कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समर्थक माने जाते हैं। श्री जोगी ने करीब डेढ साल पहले जब कांग्रेस कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने की घोषणा की तब से दोनों जोगी के साथ हैं और भूपेश बघेल के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। राय व कौशिक को निलंबत किया जा चुका है। राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ भी बयान दिए थे। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें – दलित विरोधी छवि से उबरने बीजेपी का सप्तऋषि अभियान, दलितों के घर रात गुजारेंगे नेता
बताया गया है कि बुधवार को रायपुर कांग्रेस भवन में हुई अनुशासन समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष बोधराम कंवर,हेमंती शर्मा, रामपुकार सिंह व बीडी कुरैशी ने इस पर अंतिम फैसला ले लिया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



