बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले

बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले

बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: February 22, 2021 10:41 am IST

ठाणे (महाराष्ट्र) 22 फरवरी (भाषा) केन्द्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी।

कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

नवी मुम्बई के वाशी इलाके में रविवार को एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख अठावले ने कहा कि वह जल्द दोनों अभिनेताओं से मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

 ⁠

अठावले ने कहा, ‘‘राज्य में गुंडाराज बर्दाश नहीं किया जाएगा और आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते।’’

भाषा निहारिका माधव

माधव


लेखक के बारे में