छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा! अनाधिकृत रूप से रखे गए कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5.45 लाख रुपए उड़ाए, BRC निलंबित | Big disclosure in scholarship scam! Unauthorized computer operator blows Rs 5.45 lakh, BRC suspended

छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा! अनाधिकृत रूप से रखे गए कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5.45 लाख रुपए उड़ाए, BRC निलंबित

छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा! अनाधिकृत रूप से रखे गए कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5.45 लाख रुपए उड़ाए, BRC निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 13, 2021/8:45 am IST

गुना। कुंभराज चाचौड़ा में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 2 निजी स्कूलों की शिकायत के बाद इस मामले में जब जांच बैठाई गई तो पाया गया कि बीआरसी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को अनाधिकृत रूप से लगाया गया था। साथ ही उसे बीआरसी ने अपने आईडी और पासवर्ड भी दे रखे थे। कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5.45 लाख रुपए परिवार जनों के खातों में ट्रांसफर किए। जिला प्रशासन ने मामले में एक्शन लिया। और गबन की राशि को तुरंत जमा कराने के लिये निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़ें: महापौर प्रत्याशी चयन के लिए की जा रही रायशुमारी, किसान आक्रोश पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस प्र…

बीआरसी को निलंबित कर विभागीय जांच करने के भी निर्देश गुना कलेक्टर ने दिए हैं। वही कंप्यूटर ऑपरेटर पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला शिक्षा विभाग को टीम गठित कर छात्रवृत्ति से जुड़े मामलों की जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें: दूध माफिया के खिलाफ जारी है कार्रवाई, बड़ी मात्रा में बरामद किया नक…