बिहार: सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत

बिहार: सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत

बिहार: सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 27, 2021 1:30 pm IST

गोपालगंज, 27 मार्च (भाषा) बिहार में गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत डुमरिया घाट पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराया। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दुर्घटनाग्रस्त कार पर सवार लोग दिल्ली से गोपालगंज के रास्ते अपने पैतृक गांव जा रहे थे।

मृतकों में सहरसा जिले के बनगांव निवासी संजीव झा (52), उनकी पत्नी निमिषा झा (45), पुत्री आस्था कुमारी (23) और पुत्र राज कुमार (19) शामिल हैं।

 ⁠

पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है।

भाषा सं अनवर शफीक


लेखक के बारे में