अब अपने घरों-दुकानों पर नहीं लगा पाएंगे विज्ञापनों के होर्डिंग, सरकार ने बदल दी नीति

अब अपने घरों-दुकानों पर नहीं लगा पाएंगे विज्ञापनों के होर्डिंग, सरकार ने बदल दी नीति

अब अपने घरों-दुकानों पर नहीं लगा पाएंगे विज्ञापनों के होर्डिंग, सरकार ने बदल दी नीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 26, 2017 3:33 pm IST

 

प्रदेश सरकार की विज्ञापन के लिए बनाई गई आउटडोर विज्ञापन नीति जबलपुर में लागू कर दी गई है…इसके तहत नगर निगम ने शहर के करीब 20 हजार से ज्यादा दुकानदारों को नोटिस जारी कर अवैध विज्ञापनों को हटाने 48 घंटे की मोहलत दी है..इसके बाद नगर निगम इन विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल नई होर्डिंग नीति के तहत अब दुकानदारों को विज्ञापन लगाने नगर निगम से अनुमति लेना होगा..इसके अलावा विज्ञापन के टैक्स की वसूली भी की जाएगी…जो कलेक्टर गाइड लाइन की दर से 4 फीसदी राशि प्रतिवर्ग फीट होगी…वहीं सरकार की नई विज्ञापन नीत पर विरोध शुरू हो गया है…व्यापारी इस नीति का विरोध कर रहे हैं…लेकिन प्रशासन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

 ⁠


लेखक के बारे में