भाजपा के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए कृषि कानूनों पर सवाल

भाजपा के सहयोगी दल के विधायक ने उठाए कृषि कानूनों पर सवाल

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक अमर सिंह चौधरी ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर नए कृषि कानूनों में खोट नहीं होता तो अंबानी और अडानी कई राज्यों में सालभर पहले ही बड़े-बड़े गोदाम नहीं बनाते।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह सवा सौ करोड़ बनाम चार वाली सरकार है। चार उद्योगपति नाराज न हों, जनता और किसान नाराज हो जाएं तो कोई बात नहीं। उनको तो जैसे तैसे बहला फुसला कर सरकार तो बना ही लेंगे।’

अपना दल विधायक ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को बहुमत दिया और उसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में पहले से कहीं ज्यादा बढ़कर समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि पहले जो किसान आय दोगुनी होने के वादे से खुश होकर भाजपा को सत्ता में लाए थे, वे अब नए कृषि कानूनों को जबरन थोपे जाने के बाद सरकार से नाराज हो चुके हैं।

विधायक ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि भाजपा नये कानूनों को लागू करने की जिद पर अड़ी है।

चौधरी ने कहा कि अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों द्वारा पानीपत से लेकर गुजरात तक बड़े-बड़े गोदाम बनवाए जाने की वजह से किसानों के मन में आशंका है कि उनकी जमीन पट्टे पर ले ली जाएगी और खुद उन्हें बंधुआ मजदूर बना दिया जाएगा, लेकिन सरकार इन आशंकाओं को दूर नहीं कर रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल