डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी 1293 वोट से पीछे, शुरूआती दौर में आगे होने के बाद पिछड़ी | BJP candidate from Dabra Assembly Minister Imrati Devi trailing by 1293 votes, backward after being ahead in initial round

डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी 1293 वोट से पीछे, शुरूआती दौर में आगे होने के बाद पिछड़ी

डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी मंत्री इमरती देवी 1293 वोट से पीछे, शुरूआती दौर में आगे होने के बाद पिछड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 10, 2020/11:46 am IST

ग्वालियर। डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी 1293 वोट से पीछे चल रही है। इमरती देवी कांग्रेस प्रत्याशी से पहले आगे चल रहीं थी लेकिन समय के साथ वे पीछे होती जा रहीं हैं।

ये भी पढ़ें: सांवेर सीट पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद रोकी गई मतगणना, EVM से छेड़छाड़ का आरोप

गौरतलब है कि इमरती देवी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी मानी जाती हैं वे मध्यप्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं। कमलनाथ की टिप्पडी के बाद इमरती देवी काफी समय तक चर्चा में रहीं हैं। इमरती देवी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयानों में खुद की जीत का दावा भी किया था। लेकिन उनका मतगणना में पिछड़ जाना उनके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है।

ये भी पढ़ें:नेपानगर से बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी की जीत

बता दें कि अभी तक 11 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिनमें से 10 में बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।