बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत, कहा- प्रदेश सरकार जनप्रतिनिधियों की कर रही उपेक्षा
बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत, कहा- प्रदेश सरकार जनप्रतिनिधियों की कर रही उपेक्षा
भोपाल। उज्जैन के महाकाल मंदिर को लेकर उज्जैन के बीजेपी सांसद, विधायक, महापौर ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकत कर महाकाल मंदिर में सरकार के विकास को लेकर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा 15 साल सीएम रहे तीजा-पोला की याद
बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का आरोप है की महाकाल में सरकार ने 300 करोड़ के विकास की योजना बनाई है, पर इसके लिए मीटिंग और दूसरी समितियों में चुने हुए जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है। जबकि इस क्षेत्र के विधायक सांसद बीजेपी के है।
ये भी पढ़ें: 2 सितंबर से गणेश उत्सव की होगी रौनक, इस बार मिट्टी के बनाए गए गणपति
बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने कहा की महाकाल के विकास के लिए वो भी सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार कांग्रेस नेताओं को तवज्जों दे रही है। जबकि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है।

Facebook



