गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर ‘लव जिहाद’ रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर 'लव जिहाद' रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

लखनऊ, 23 नवम्बर (भाषा) मशहूर शायर मुनव्वर राना ने ‘लव जिहाद’ को महज जुमला करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ बनाये जा रहे कानून के तहत गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई की जानी चाहिये।

Read More: भारत में सबसे पहले इन्हें दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने साझा की जानकारी

राना ने सोमवार को किये गये सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ”यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं।”

Read More: नीतीश कुमार को पहले ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने दें, फिर हम सोचेंगे : राउत

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे दो बड़े लव जिहादियों से की जाए ताकि बाद में दो मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सकें, और जिन भी भाजपा नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो।”

Read More: SECL मुख्यालय के बाहर हजारों प्रशिक्षु अप्रेंटिस छात्रों का प्रदर्शन, विधायक विनय जायसवाल हुए शामिल, NSUI ने भी दिया समर्थन

इस बीच, ‘भाषा’ से बातचीत में राना ने अपने ट्वीट के समर्थन में कहा, ‘‘’लव जिहाद’ शब्द किसी जाहिल शख्स ने गढ़ा है, जिसे जिहाद का मतलब ही नहीं मालूम है। यह जुमला सिर्फ मुसलमानों को बदनाम करने के लिये उछाला जाता है। जिहाद तो खुद पर काबू करने का नाम है। लव जिहाद कोई चीज ही नहीं है।’’

Read More: कोरोना वैक्सीन पर अदार पूनावाला ने देश को दी खुशखबरी, ट्वीट कर कहा- परीक्षणों में कोवीशील्ड 90% तक असरदार