BJP Manifesto Committee Meeting : बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक जारी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल
BJP Manifesto Committee Meeting : भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक चल रही है।
BJP Manifesto Committee Meeting
BJP Manifesto Committee Meeting ; नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तो वहीं बीजेपी जोरशोर से जनता का समर्थन हासिल करने में जुटी हुई है। बीजेपी ने पहले ही घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। तो वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक चल रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने वाले मुद्दों और वायदों की लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल कर देश के मतदाताओं से तीसरी बार मोदी सरकार को विजयी बनाने के लिए जनादेश मांगने जाएगी। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, छग के सीएम विष्णु देव साय भी बैठक में शामिल है।

Facebook



