भाजपा विधायक ने समर्थकों के साथ घेरा थाना, एसपी को बताया कांग्रेस का एजेंट

भाजपा विधायक ने समर्थकों के साथ घेरा थाना, एसपी को बताया कांग्रेस का एजेंट

भाजपा विधायक ने समर्थकों के साथ घेरा थाना, एसपी को बताया कांग्रेस का एजेंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 17, 2018 11:55 am IST

जबलपुर। न्यायधानी के बेलबाग थाने में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। जबलपुर पूर्व सीट से भाजपा विधायक अंचल सोनकर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बेलबाग थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने जुआ-सट्टे की कार्रवाई में भेदभाव लगाने का आरोप लगाते हुए एसपी शशिकांत शुक्ला को कांग्रेस का एजेंट करार दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार एसपी को हटाए, वरना मैं विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें कि जबलपुर में गली-गली जुआसट्टा चलने के कांग्रेस के चैलेंज पर अपनी किरकिरी करवा चुके एसपी शशिकान्त शुक्ला अब इसी चैलेंज को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं। एसपी शशिकान्त शुक्ला ने अपनी टीम को शहर के तमाम जुए और सट्टे के अड्डों पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसमें पुलिस को कामयाबी हाथ लगने लगी है। पुलिस की टीम ने शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के सूजी मोहल्ला इलाके में छापा मार कर 5 लाख से ज्यादा नगद के साथ 28 जुआरी गिरफ्तार किए गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रदेश युवक कांग्रेस के जिला प्रभारियों की नई सूची पर विवाद, जानिए क्या है माजरा

शनिवार देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 27 मोबाइल, 12 मोटरसाईकिल और 2 कार भी बरामद किए। इलाके मे जिस टीनशेड वाले मकान में जुआ चल रहा था, पुलिस उसके मालिक को भी तलाश रही है ताकि उसके खिलाफ जुआघर चलाने के जुर्म में कार्रवाई की जा सके।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में