भाजपा सांसद वरुण गांधी 100 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पीलीभीत पहुंचे
भाजपा सांसद वरुण गांधी 100 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पीलीभीत पहुंचे
पीलीभीत (उप्र), 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी मंगलवार को अपने निजी धन से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप लेकर यहां पहुंचे और यह खेप जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हवाले की।
वरुण गांधी ने इस अवसर पर अपने बयान में कहा कि कोरोना संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए वह अपनी संपत्ति भी गिरवी रखने को तैयार हैं।
गांधी ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने पीलीभीत के लोगों से वादा किया था कि वह उनकी मदद के लिए 100 बड़े सिलेंडर भेजेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया।
ऑक्सीजन सिलेंडरों की इस खेप को सांसद ने अपने ही प्रयासों से मुंबई से मंगवाया है।
उन्होंने कहा कि ”पीलीभीत जिला मेरा परिवार है और यहां पर कोरोना संकट से निपटने में हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे, इस संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी संपत्ति भी गिरवी रखने को तैयार हैं।”
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



