भाजपा के जफर इस्लाम राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित | BJP's Zafar Islam elected unopposed to Rajya Sabha

भाजपा के जफर इस्लाम राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित

भाजपा के जफर इस्लाम राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 4, 2020/12:15 pm IST

लखनऊ, चार सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सैयद जफर इस्लाम शुक्रवार को राज्यसभा के निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये ।

चुनाव अधिकारी ब्रज भूषण दुबे ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि ”उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया है ।”

शुक्रवार को तीन बजे तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी और जफर के अलावा कोई भी प्रत्याशी मैदान में नही था । चुनाव 11 सितंबर को होना था ।

पढ़ें- सुशांत सिंह मामला: शौविक, मिरांडा के परिसरों पर आज तड़के एनसीबी के …

राज्यसभा की यह सीट समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी । सिंह का एक अगस्त को सिंगापुर में निधन हो गया था ।

जफर का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक रहेगा ।

मंगलवार को भाजपा के गोविंद नारायण शुक्ला ने राज्यसभा की सीट के लिये अपना पर्चा दाखिल किया था । इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा ने भी अपना पर्चा दाखिल किया था ।

पढ़ें- कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सहित इन स्टार्स से की ड्रग टेस्ट के…

निर्दलीय शर्मा का पर्चा बुधवार को खारिज हो गया था क्योंकि उन्हें नियमानुसार दस विधायकों का समर्थन हासिल नही था ।

भाजपा के शुक्ला ने पर्चा इसलिये भरा था कि अगर किसी तकनीकी कमी के कारण जफर का नामांकन खारिज हो जाये तो वह पार्टी की तरफ से उम्मीदवार रहें । उन्होंने भी बृहस्पतिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया था ।

पढ़ें- बिग बॉस-14 में राधे मां लेंगी एंट्री? हो रही चर्चा