कोरिया। कोरिया जिले में हुए जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी है । जिला पंचायत के दस क्षेत्रों के लिये हुए चुनाव में 5 पर भाजपा को तो 3 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत मिली है। वहीं एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तो एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। चुनाव के पहले जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा है । कांग्रेस की कलावती मरकाम अध्यक्ष तो गोंगपा की सरोजनी कमरो उपाध्यक्ष रही है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम ने स्वायत्त ट्रस्ट ‘श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के गठ…
इस बार के चुनाव में दोनों क्षेत्र क्रमांक 10 दस बचरापोड़ी से चुनाव मैदान में थी और दोनों को हार का सामना करना पड़ा । यहा से बीजेपी की चुन्नी पैकरा ने जीत हासिल की और कलावती मरकाम को करीब 4500 मतों से हराया। इस बार गोंगपा को 10 में केवल एक सीट पर जीत मिली है । पार्टी की फूलमत सिंह भरतपुर क्षेत्र से दुबारा चुनाव जीतकर आई हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस घोषणा समिति की अहम बैठक, घोषणा पत्र क…
वहीं भरतपुर क्षेत्र से रविशंकर सिंह तीसरी बार लगातार चुनाव जीते हैं। ग्यारह साल से नंगे पांव सत्याग्रह करने वाले रविशंकर 15,000 से अधिक मतों से चुनाव जीतकर आये हैं। इन दोनों को छोड़ दे तो जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले बाकी के 8 चेहरे नए हैं। चुनाव में मनेन्द्रगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 4 से कांग्रेस की उषा सिंह करयाम को जीत मिली है । वह भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो की बहन हैं । इस सीट पर खुद कमरो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। दो बार चुनाव हार चुकी उषा को अब जाकर जीत का स्वाद मिला है।
ये भी पढ़ें: पेयजल पाइप लाइन को तोड़ रहे थे सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी, नगर …
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े क्षेत्र क्रमांक 6 सलका से चुनाव जीते हैं। वही दो बार कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़कर हार चुके वेदांती तिवारी निर्दलीय तौर पर जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 7 कुडेली से जीत हासिल की हैं। इन्हें कांग्रेस ने अपना अधिकृत उम्मीदवार नही बनाया था ।
ये भी पढ़ें: डोंगरगढ़ में गायों से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 15 गायें मृत हालत…
इस चुनाव में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले दो जनपद अध्यक्ष भरतपुर की सुखमंती सिंह और बैकुंठपुर के सूर्यप्रताप सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद एसटी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है ऐसे में भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष को हराने वाली चुन्नी पैकरा और रेणुका सिंह का नाम है तो कांग्रेस की ओर से विधायक की बहन उषा सिंह है।
ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर लगी रोक हटाने पर हाईकोर्ट का इंकार, 27 को होगी अगली स…
वहीं उपाध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है, इस पद के लिए वेदांती तिवारी विजय राजवाड़े और रविशंकर का नाम सामने आ रहा है। अब आने वाले समय मे यह देखना होगा कि जिला पंचायत में किसकी सरकार बनती है और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कौन काबिज होता है। इन सबके बीच कांग्रेस को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नही मिले है। विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि कुछ जगहों पर पार्टी के दो लोग खड़े हो गए थे जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा ।