आयकर छापे पर भाजपा का सवाल, अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को खतरा कैसे?

आयकर छापे पर भाजपा का सवाल, अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को खतरा कैसे?

आयकर छापे पर भाजपा का सवाल, अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को खतरा कैसे?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 1, 2020 10:23 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे से एक ​बार फिर राजनीति गर्म हो गई है, एक तरफ जहां कांग्रेस आईटी के छापे का विरोध कर रही है वहीं भाजपा अब आईटी छापा के समर्थन में उतर आई है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आईटी के छापेमार कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराया है और सवाल उठाया है, वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयकर छापा के खिलाफ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘नान…

आयकर छापे पर भाजपा से रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा प्रदेश की सरकार को आयकर का सहयोग करना चाहिए, बवाल- भय का वातावरण निर्मित करके कोई बच नहीं सकता। अगर वैध कमाई से सरकार चल रही है तो इस छापे से अस्थिरता कैसे हो गई? उन्होने कहा कि वेतन मिलता है नेता-अधिकारियों को उससे गुजारा करना चाहिए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सर्वे : भारतीय स्त्रियां धोखा देने में पुरुषों से आगे, दो लोगों से संबंध रखने…

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि आईटी का छापा पहली बार नहीं पड़ा है, इससे पहले यूपीए और एनडीए की सरकार थी तब भी ऐसी कारवाई हुई थी। रमन की सरकार थी तब भी ऐसे कारवाई हुए हैं, यह प्रक्रिया है। जो भी इंक्वायरी और इंफॉर्मेशन होगी उस पर देशभर में कार्रवाई होती रहती है, इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा …

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इतनी बौखलाहट क्योँ है भाई, मुझे समझ नहीं आ रहा। यहां 69 विधायक हैं और 4-5 अधिकारियों के यहां छापे पड़े हैं, ऐसी छटपटाहट क्योँ और किसके लिए हो रही है? यह मैं नहीं समझ पा रहा। पूर्व सीएम ने कहा कि इतनी बौखलाहट मैने कभी नहीं देखी, यहां से लेकर दिल्ली तक हिल गए हैं।

ये भी पढ़ें: देर रात फार्म हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने दबिश देकर नश…

रमन सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का जवाब नहीं मिल पा रहा है कि अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को कैसे खतरा पड़ रहा है? शहर के अधिकारियों के खिलाफ यदि भ्रष्टाचार के आरोप में आईटी विभाग जांच कर रहे तो सरकार को इसलिए क्या हो रहा है? यदि किसी के पास अघोषित संपत्ति मिलती है तो उस पर केस बनाएगा, आईटी का छापा तो एक सामान्य प्रक्रिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com