आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ कर 2,357 हुये
आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ कर 2,357 हुये
अमरावती, 14 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस अथवा म्यूकरमाइकोसिस के मामले सोमवार को बढ़ कर 2,357 हो गये । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने इसकी जानकारी दी ।
सिंघल ने बताया कि प्रदेश में अब इस संक्रमण से अब तक कुल 162 लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकारी ने बताया कि इनमें से पांच की मौत पिछले 24 घंटे में हुयी है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल मामलों में से एक हजार संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,357 का उपचार चल रहा है ।
प्रधान सचिव ने बताया, ”हमने अब तक ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के दौरान हमने 700 सर्जरी की हैं । 538 मरीजों को एम्फोटेरिसिन उपचार दिया गया है जबकि 577 को पोसाकोनाजोल दिया गया है।
प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों में गुंटूर जिले का स्थान सूची में सबसे ऊपर है जहां म्यूकरमाइकोसिस के 439 मामले सामने आये हैं।
भाषा रंजन माधव
माधव

Facebook



