उदंती टाइगर रिजर्व में दिखा जंगल बुक का बघीरा, कैमरे में कैद काला तेंदुआ | Black panther:

उदंती टाइगर रिजर्व में दिखा जंगल बुक का बघीरा, कैमरे में कैद काला तेंदुआ

उदंती टाइगर रिजर्व में दिखा जंगल बुक का बघीरा, कैमरे में कैद काला तेंदुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 23, 2018/5:37 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर होने की पुष्टि हुई है। ट्रैकिंग कैमरे में ब्लैक पैंथर यानी मेलेनिस्टिक लेपर्ड की तस्वीरें कैद हुई हैं।

ये भी पढ़ें-रेप की घटना से दहला देश का दिल, बैतूल में दो नाबालिगों से रेप

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे से कार में लगी आग, गेट लॉक होने से 4 लोगों की जलकर मौत

इसके बाद अब ये कहा जा सकता है कि जंगल बुक के मोगली का दोस्त बघीरा गरियाबंद के जंगलों में अब भी मौजूद है। बाघ संरक्षण का काम कर रही नोवा नेचर सोसाइटी के सदस्यों ने पिछले साल दो सौ से ज्यादा कैमरे जंगल में लगाए थे। जहां काले तेंदुए की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers