बीएमसी मुम्बई में मेरे कार्यालय को कर सकती है ध्वस्त : कंगना रनौत

बीएमसी मुम्बई में मेरे कार्यालय को कर सकती है ध्वस्त : कंगना रनौत

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुम्बई, सात सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और आशंका जताई कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।

हालांकि, बीएमसी ने कहा कि उसके अधिकारियों का दौरा उपनगरीय इलाके बांद्रा में अवैध निर्माण पर निगरानी रखने की उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था, जहां अभिनेत्री का कार्यालय है।

निगम उपायुक्त पराग मसूरकर ने अधिकारियों के एक दल द्वारा रनौत के कार्यालय का दौरा किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके रिकॉर्ड के अनुसार रनौत का कार्यालय एक रिहायशी संपत्ति थी और वे यह पुष्टि करने गए थे कि वहां के ढांचे में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है।

बीएमसी के सूत्रों के अनुसार, दल कुछ ही दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

हाल ही में रनौत द्वारा मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी जिसका सत्तारूढ़ दल शिवसेना ने विरोध किया था।

सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि शिवसेना शासित बीएमसी के अधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे थे और वे मंगलवार को कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ भी अवैध नहीं किया है और बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जबरन मेरे कार्यालय की माप ली है और वे मेरे पड़ोसियों को धमका भी रहे थे। मुझे बताया गया है कि वे मेरी संपत्ति को कल ध्वस्त कर रहे हैं।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र