राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी का पुणे में शव बरामद
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी का पुणे में शव बरामद
पुणे,28 फरवरी (भाषा) सीएसआईआर-राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला के एक शोधार्थी( रिसर्च स्कॉलर) का शव यहां से बरामद हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने सुस इलाके में शनिवार को शव देख,पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाद में शव की शिनाख्त सुदर्शन पंडित (30) के तौर पर की गई। वह एनसीएल में शोधार्थी था और उसका चेहरा पत्थर से कुचला गया था।
अधिकारी ने बताया कि पंडित जालना का रहने वाला था और अपने भाई के साथ सुतरवाड़ी इलाके में रहता था।
पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
भाषा
शोभना धीरज
धीरज

Facebook



