कोरिया । ज़िले के सोनहत विकासखंड स्थित गौरघाट जलप्रपात में रविवार को एक दुःखद हादसा हो गया। गौरघाट में पिकनिक मनाने गए पटना निवासी अभय पांडे नामक एक युवक पानी में डूब गया। रविवार व सोमवार को दो दिन तक लगातार बैकुंठपुर व अम्बिकापुर की रेस्क्यू टीम द्वारा खोजने में कड़ी मशक्कत की गई लेकिन घटना के दूसरे दिन सोमवार की देर शाम तक युवक पानी से नही निकाला जा सका । अब बिलासपुर से प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम बुलाये जाने की बात की जा रही है।
ये भी पढ़ें:COVAXIN को लेकर मंत्री सिंहदेव ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी …
कल मंगलवार को बिलासपुर से अंडरवाटर कैमरे से लैस टीम व अम्बिकापुर की आधुनिक उपकरण से लैस एक्स्ट्रा टीम का संयुक्त रेस्क्यू आपरेशन चलेगा जो कि मंगलवार सुबह से चार दल की मदद से ऑपरेशन चलाया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी घटना के दूसरे दिन गौरघाट पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम व रेस्क्यू कार्य का जायज़ा लिया। जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को देख राजवाड़े ने नाराजगी भी व्यक्त की।
ये भी पढ़ें:भागीरथी चंद्राकर के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, परिजनों क…
वहीं विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गौरघाट मामले पर कलेक्टर से बात की। उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बॉडी निकालने में सफलता नहीं मिलने पर कोरबा जिले के बांगो के गोताखोर बुलाने के निर्देश दिए। बता दें कि पटना के नवापारा का रहने वाला अभय पांडे रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गौरघाट जलप्रपात गया हुआ था। जहां वे जलप्रपात के नीचे बालू में फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल पानी में चली गई जिसे लेने के लिए अभय पानी में उतरा और गहराई में चले जाने से पानी में डूब गया। घटना के बाद इसकी जानकारी उसके साथ गए दोस्तों ने अपने संपर्क वालों को दी।
ये भी पढ़ें: युवतियों को मजबूर कर बनाता संबंध, मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर क…