बजरा पी 305 के लापता कप्तान के शव की पहचान हुई
बजरा पी 305 के लापता कप्तान के शव की पहचान हुई
मुंबई, चार जून (भाषा) मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में पिछले महीने आये चक्रवात ताउते के दौरान डूबे बजरा पी-305 के लापता कप्तान राकेश बल्लव के शव की पहचान डीएनए मिलान के जरिए की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान उनके परिवार के एक करीबी सदस्य के डीएनए नमूने के मिलने के बाद हुई।
कप्तान बल्लव अरब सागर में 16 मई को बजरा 305 के डूबने के बाद से ही लापता थे।
भाषा स्नेहा अमित
अमित

Facebook



