लापता बुजुर्ग का शव नदी से बरामद

लापता बुजुर्ग का शव नदी से बरामद

लापता बुजुर्ग का शव नदी से बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: May 28, 2021 12:42 pm IST

फतेहपुर (उप्र), 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की बकेवर थाना पुलिस ने सकूराबाद गांव के लापता एक बुजुर्ग का शव शुक्रवार को रिंद नदी से बरामद किया है।

बकेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयचंद भारती ने बताया कि शुक्रवार को रिंद नदी से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान सकूराबाद गांव के रहने वाले जयनारायण अग्निहोत्री (68) के रूप में हुई है।

उन्होंने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि जयनारायण बृहस्पतिवार की सुबह शौच के लिए घर से निकले, तभी से लापता थे।

 ⁠

भारती ने बताया कि परिजनों ने बुजुर्ग के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। शुक्रवार को गोताखोरों की मदद से शव रिंद नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसएचओ ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया नदी में डूबने से मौत होना प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

भाषा सं आनन्द

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में