फतेहपुर में लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद
फतेहपुर में लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद
फतेहपुर (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले में बकेवर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव से चार जुलाई से लापता एक छात्रा का शव बुधवार की शाम पुलिस ने कुएं से बरामद किया।
बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयचन्द्र भारती ने बृहस्पतिवार को बताया कि क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी विमल कुशवाहा की कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी शिवानी (18) का शव बुधवार की शाम एक निजी नलकूप के कुएं से बरामद किया गया। वह चार जुलाई को अचानक अपने घर से लापता हो गई थी।
उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने बुधवार सुबह थाने में चार युवकों के खिलाफ उसे उठा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था और शाम को उसका शव बरामद हुआ।
एसएचओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया कुएं में कूदकर आत्महत्या किए जाने का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गयी है।
भाषा सं जफर
नेहा
नेहा

Facebook



