बहराइच में तालाब किनारे मिला छात्रा का शव, अपहरण व हत्या का मामला दर्ज
बहराइच में तालाब किनारे मिला छात्रा का शव, अपहरण व हत्या का मामला दर्ज
बहराइच (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा रेहुआ गांव में शनिवार देर शाम एक छात्रा का शव तालाब के किनारे से बरामद हुआ। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को बताया , ”थाना बौंडी इलाके के एक गांव में कक्षा सात में पढ़ने वाली 12-13 साल की एक बच्ची शनिवार को अपने घर के निकट अपने पिता की दुकान पर गयी थी और देर शाम दुकान से अकेले घर जाने को निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। घरवालों को देर रात बच्ची का शव गांव के एक तालाब के किनारे मिला।’’
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 364 (अपहरण) व 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह भी घटनास्थल गए थे। भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



