पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: December 13, 2020 5:50 am IST

बांदा (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) जिले के मरका थाना क्षेत्र में घर से लापता एक युवक का शव शनिवार को पास के जंगल में एक से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया, ‘मरका गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे से घर से लापता युवक कमल पाल (35) का शव शनिवार को उसके घर से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘यह प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन मृतक के बड़े भाई रमेश ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

 ⁠

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में