बंबई हाई के बजरे का लंगर हटा, उस पर सवार 261 लोग सुरक्षित : ओएनजीसी
बंबई हाई के बजरे का लंगर हटा, उस पर सवार 261 लोग सुरक्षित : ओएनजीसी
मुंबई, 17 मई (भाषा) सरकारी तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने सोमवार को बताया कि अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ के कारण बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात उसके बजरे का लंगर हट गया और वह समुद्र में बहने लगा। उस पर 261 लोग सवार थे।
कंपनी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि बजरे ‘पी305’ पर सवार सभी 261 लोग दोपहर एक बजे तक सुरक्षित थे और बजरे को भी बहने से रोक लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘चक्रवात से पहले, बजरे का लंगर सुरक्षित दूरी पर डाला गया था, लेकिन चक्रवात के प्रभाव से उसका लंगर हट गया और वह समुद्र में बहने लगा। लेकिन उसे स्थिर कर लिया गया है और वह नियंत्रण में है।’’
चूंकि चक्रवात अभी भी सक्रिय है और तट पर नहीं पहुंचा है, स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना ने आईएनएस कोच्चि और अन्य जहाजों को मदद के लिए तैनात किया है।
भाषा अर्पणा माधव
माधव

Facebook



