इटावा में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने आत्महत्या की कोशिश की

इटावा में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने आत्महत्या की कोशिश की

इटावा में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने आत्महत्या की कोशिश की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: July 22, 2021 6:58 am IST

इटावा (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) इटावा जिले में एक युवक ने प्रेमिका की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के मडौली गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रुचि (20) अपने भतीजे के साथ खेत गई थी, तभी इसी गांव का युवक बाबू उर्फ खुशी लाल (22) वहां पहुंचा और रुचि के साथ उसकी बहस हो गई। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसके सिर पर लोहे की छड़ मार दी और गले पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे लड़की की मौत हो गई।

उन्‍होंने बताया कि इस घटना के बाद लड़के ने भी कथित तौर पर कोई विषैला पदार्थ खा लिया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की के साथ उसके पिछले कई साल से प्रेम संबंध थे। लड़की की एक दूसरे लड़के से नजदीकियां बढ़ने से वह नाराज था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच जारी है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में