बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में

बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में

बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: February 20, 2021 11:30 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिला मुख्‍यालय के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से पुलिस ने शनिवार को एक बालक का शव बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि काशीराम कॉलोनी निवासी श्‍यामू ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा दीपक 17 फरवरी की शाम से लापता है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में दिलशाद, नाटे और अजमल पर 11 वर्षीय दीपक का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।

 ⁠

मीणा के मुताबिक तहरीर मिलने पर पुलिस ने अपहरण समेत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को आज सुबह सरोज चौराहा, काशीराम कॉलोनी के पीछे नाले में दीपक का शव पड़े होने की सूचना मिली।

उन्‍होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्‍द देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में