छात्रावास की अव्यवस्था देख भड़के एसडीएम, किया अधीक्षक को निलंबित
छात्रावास की अव्यवस्था देख भड़के एसडीएम, किया अधीक्षक को निलंबित
बलौदा बाजार। जिले के कसडोल स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में कसडोल एसडीएम ने आज औचक निरिक्षण किया जहा करीब 6 बच्चे पिछले कई दिनों से उलटी दस्त से बीमार थे.जिसकी जानकारी लेने जब एसडीएम्ऐ पहुंचे तो उन्हें छात्रावास में बच्चे बीमार मिले साथ ही उस वक्त छात्रावास अधीक्षक के न होने से एसडीम नाराज़ हो गए । साथ जब एसडीएम् ने अधीक्षक के बारे में पूछा तो छात्रों ने बताया की दिन भर में एक बार कुछ समय के अधीक्षक छात्रावास में आते हैं।
ये भी पढ़ें –तपन सरकार का सहयोगी विजय मेनन गॉजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार
वही छात्रवास में फैली अव्यवस्था को लेकर भी एसडीएम् ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद आदिमजाति कलयाण विभाग के सहायक आयुक्त की इसकी सूचना दी गयी। अधीक्षक के मनमानी और अनियमितता पर आयुक्त ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,बालक छात्रवास् के अधीक्षक भोज राम टंडन को निलंबित कर दिया है , साथ ही एसडीएम ने कसडोल के सभी हॉस्टल आश्रमों का निरिक्षण कर अधीक्षको को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए छात्र छात्रों पर विशेष ध्यान देने निर्देश किये।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



