Brijmohan Agrawal Has Attacked Congress On Doing Politics On Cows

BJP नेता ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- गायों को भी राजनीतिक मुद्दा बना रही है कांग्रेस

अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एक भी योजना जमीन पर नहीं उतर रही है और किसी योजना का फायदा जनता को नहीं मिल रहा।

BJP नेता ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- गायों को भी राजनीतिक मुद्दा बना रही है कांग्रेस

brijmohan

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 10, 2022 4:58 pm IST

Brijmohan Agrawal Attacks Bhupesh Baghel: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नए योजना की शुरूवात छत्तीसगढ़ में की जाएगी जिसका नाम है मुख्यंमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना। यह योजना राज्य के गोवंश के उचित उपचार के लिए शुरू किया गया है। जिसपर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी भाजपा ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार गायों को भी राजनीतिक मुद्दा बना रही है। उन्होंने आगे कहा कि गायों की सेवा के लिए सरकार गौठान नहीं बना रही है और नांहि कुछ उनके लिए कर रही है। बल्कि सरकार भ्रष्टाचार के लिए एक नया रास्ता खोल रही है।

गायों पर सरकार कर रही राजनीति- बृजमोहन

Brijmohan Agrawal Attacks Bhupesh Baghel: इस गाय की योजना और गाय के मुद्दे पर बृजमोहन ने काफी कुछ आरोप भी सरकार के खिलाफ लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार जरा यह बताए कि कौन से गौठान में गाय हैं, खाली घोषणा करना और पेपर में छपाना सरकार का सगल बन चुका है। बड़े-बड़े विज्ञापन देना यही उनका सगल बन गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही एक भी योजना जमीन पर नहीं उतर रही है और किसी योजना का फायदा जनता को नहीं मिल रहा।

पुरंदेश्वरी ने भाजपा मे लाया कसावट- बृजमोहन

Brijmohan Agrawal Attacks Bhupesh Baghel: डी पुरंदेश्वरी को प्रभारी पद से हटाए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में बीजेपी में कसावट आई है। बीजेपी का संगठन मजबूत है और उसका परिणाम सबके सामने है। उनके ही नेतृत्व में युवा मोर्चा प्रदर्शन, तिरंगा अभियान, अमित शाह का कार्यक्रम हुआ। साथ ही पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन हुआ।

यह भी पढ़ें :  होटल में आशिकों के साथ अय्याशी करती पकड़ाई दो छात्रा सहित तीन महिलाएं, पुलिस ने दी दबिश, परिजनों को बुलाकर बताई करतूत

लेखक के बारे में