ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत
ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत
फतेहपुर (उप्र), सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के मनावां रोड़ पर रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार एक युवक और उसकी बहन की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
असोथर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े 11 बजे मनावां रोड़ पर ईंट लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर सातोधरमपुर गांव के मजरे परेंडा के रहने वाले बसपा नेता रामनारायण निषाद के बाइक सवार बेटे देवेन्द्र निषाद (32) और बेटी मीना निषाद (22) की मौके पर ही मौत हो गयी।
एसएचओ ने बताया कि बाइक सवार भाई-बहन मनावां की तरफ जा रहे थे, जबकि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। भाई-बहन के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन

Facebook



