अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला ही हमला कर दिया। जिसके बाद दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल पुलिसकर्मी जिसका नाम मनोज सिंह बताया जा रहा है को ICU में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से दो रायफल और वायरलेस सेट भी लूट लिया है।
read more: IAS शिखा राजपूत के खिलाफ जांच के आदेश, बीमा भुगतान के मामले में की गई थी शिकायत
मामला उस समय का है जब 7 बदमाश ट्रकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे थे। जिनकी शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही बदमाशों ने धावा बोल दिया। और उसके बाद उनकी रायफल और वायरलेस लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना ने साबित कर दिया है कि क्षेत्र में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब उन्हे पुलिसकर्मियों का भी डर नही रहा।

Facebook



