बसपा प्रदेश प्रभारी ने गठबंधन के कयासों पर लगाया विराम, कहा- आंकलन के बाद मायावती ही करेंगी फैसला

बसपा प्रदेश प्रभारी ने गठबंधन के कयासों पर लगाया विराम, कहा- आंकलन के बाद मायावती ही करेंगी फैसला

बसपा प्रदेश प्रभारी ने गठबंधन के कयासों पर लगाया विराम, कहा- आंकलन के बाद मायावती ही करेंगी फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: July 31, 2018 11:04 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा के कांग्रेस या जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन के कयासों पर फिलहाल पार्टी ने विराम लगा दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा है कि अभी गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ हैबसपा सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है

बसपा के प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सीटों की स्थिति का आंकलन कर पूरी रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो मायावती को देंगेउसके बाद मायावती ही किसी गठबंधन पर विचार करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ या अजीत जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला आखिरकार मायावती ही करेंगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मृत्यु भोज खाने के बाद 145 की तबियत बिगड़ी, 17 गंभीर, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

उन्होंने कहा कि बसपा का वोटर कहीं नहीं जाता, वो बसपा को ही वोट देगाअजीत जोगी की नई पार्टी से हमारे वोटबैंक पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस कितनी सीट हमें यहां देना चाहती है ये मायने नहीं रखता क्योंकि बगैर बसपा के राह मुश्किल हैकर्नाटक में क्या हुआ, सबको पता है

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में