जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है, गुरुवार को पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर मतदान हुआ। वहीं दूसरी ओर चुनावी दौर में छत्तीसगढ़ में दलबदल का सिलसिला जारी है। जांजगीर-चांपा की चन्द्रपुर विधानसभा में करीब 30 साल से सक्रिय बसपा नेता गीता साहू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है।
ये भी पढ़ें:राजनांदगांव दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम जांजगीर में करेंगे जनसभा
गीता साहू चन्द्रपुर विधानसभा से पिछले कई बार से टिकट की प्रमुख दावेदार रहीं हैं। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। गीता साहू का ये भी आरोप है कि टिकट के नाम पर रुपए भी लिए गए, लेकिन टिकट नहीं दिया गया। बसपा में पिछड़े वर्ग के लोगों का कोई विकास नहीं है और ना ही पूछ परख है।
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु और केरल दौरे पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार रैलियों को
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर वो कांग्रेस में शामिल हुई हैं, और अब लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगी। इस पर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है, इसका लाभ भी मिलेगा।