बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
गाजीपुर: माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां और उनके भाइयों सरजील रजा और अनवर शहजाद के विरुद्ध कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि अफशां और सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित गिरोह के रूप में अपराध करते हैं। इन लोगों ने शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित छावनी लाइन गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की गयी आराजी नंबर 162 की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। सिंह ने बताया कि बबेड़ी गांव में स्थित गाटा संख्या 598 कुर्क की गयी जमीन है। उस पर भी अफशां और उनके भाइयों ने अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा हर हाल में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की है।
Read More: भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जानिए

Facebook



