बहराइच में बाग से जली हुई लाश बरामद | Burnt corpse recovered from orchard in Bahraich

बहराइच में बाग से जली हुई लाश बरामद

बहराइच में बाग से जली हुई लाश बरामद

बहराइच में बाग से जली हुई लाश बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 22, 2020 9:46 am IST

बहराइच, 22 नवंबर (भाषा) बहराइच जिले के थाना कैसरगंज अंतर्गत अकबरपुर खुर्द गांव के एक बाग से रविवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को इलाकाई ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि बहराइच-लखनऊ मार्ग से 500 मीटर दूरी पर स्थित अकबरपुर खुर्द गांव में अहद अली नाम के एक व्यक्ति के बाग में पेड़ के पास एक व्यक्ति की जली हुई लाश पड़ी है। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ”मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति को मृत अवस्था में लाकर साक्ष्य मिटाने के इरादे से जला दिया गया है। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। फारेंसिक विशेषज्ञों व सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है। शव की शिनाख़्त के लिए आसपास के थानों में मृतक का फोटो व हुलिया इत्यादि भेजा जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि कैसरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द मानसी

मानसी

लेखक के बारे में