प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संकेत
प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संकेत Bus fare may increase by 40 percent in the state .. Transport Minister gave indications
bus rent increase रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बस में सफर करने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जल्द ही बस किराया बढ़ाया जा सकता है।
पढ़ें- कम उम्र की लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाने घर-घर जाकर उठवा रहा तालिबान.. कई जिलों और स्कूलों में कब्जा
bus rent increase परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके संकेत दिए हैं। परिवहन संघ की मांगों पर विचार अंतिम चऱण पर है।
बता दें परिवहन संघ ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है। इसके आदेश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।
पढ़ें- निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में दबिश.. घर पर भी नहीं मिले अफसर
वहीं किराया बढ़ने से अब लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है।

Facebook



