निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में दबिश.. घर पर भी नहीं मिले अफसर
निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में दबिश.. घर पर भी नहीं मिले अफसर Suspended ADG raided in GP Singh's home village.. Officers not found even at home
suspended gp singh रायपुर,छत्तीगढ़। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे चल रहे निलंबित ADG जीपी सिंह की तलाश में पुलिस ने ओडिशा स्थित उनके गृहग्राम में दबिश दी। लेकिन वे वहां भी नहीं मिले।
पढ़ें- ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों को 11-11 लाख देने का ऐलान
suspended gp singh अब तक जीपी सिंह को अपना बयान दर्ज कराने के लिए दो बार नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन हर बार वे खुद को बीमार होने का हवाला देकर पुलिस से अतिरिक्त समय मांग लेते हैं।
पढ़ें- क्रायोजेनिक इंजन ने बिगाड़ा खेल.. ISRO का EOS-3 सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन फेल
अब देखना ये है कि पुलिस उन्हें तीसरी नोटिस देगी या फिर उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाएगा।
पढ़ें- टूटा मौत का पहाड़.. अब तक 13 शव निकाले गए.. मृतकों में 2 छत्तीसगढ़ के भी शामिल
इस बीच रायपुर पुलिस की टीम हर उस संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है, जहां जीपी सिंह हो सकते हैं।

Facebook



