महंगा हुआ बस का सफर ! किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन | Bus travel becomes expensive! 25 percent increase in fares, the transport department issued a notification

महंगा हुआ बस का सफर ! किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

महंगा हुआ बस का सफर ! किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी, परिवहन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 21, 2021/4:33 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्राइवेट बसों के किराए में 25% की वृद्धि कर दी है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया 7 रुपए तय किया गया है, जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसों के किराए में 25 से 75% तक की वृद्धि तय की गई है। आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स स्लीपर, डीलक्स (एसी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किए गए किराए में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को करेंगे महापौर और निगम आयुक्तों के साथ बैठक, कोरोना रोकथाम और …

बता दें, इससे पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था, लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया है। प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन पिछले एक साल से किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके लिए एसोसिएशन ने कोरोना महामारी का हवाला दिया था। उनका कहना था कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा और इस साल मार्च से सरकार ने फिर महाराष्ट्र आने-जाने पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में लॉकडाउन नहीं बढ़ाने का दावा करते हुए IBC24 का पुराना व…

इसके बाद प्रदेश के कई शहरों में कोराना कर्फ्यू लगा दिया। ऐसे में बसों का संचालन मुश्किल हो रहा था। इस बीच, डीजल के दाम बढ़ने के कारण लागत भी नहीं निकल पा रही थी। तय किराए में ऐसे होगी वृद्धि सामान्य बस में रात्रि सेवा- 10%, डीलक्स बस (NON – AC) – 25%, स्लीपर कोच- 40%, डीलक्स बस (AC) – 50%, सुपर लग्जरी कोच (AC) 75%।

 
Flowers