बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर, 13 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को 30 वर्षीय एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के राघई पुल के पास हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने योगेंद्र कुमार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तक हुई जब वह अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के बाद पटना जा रहे थे।
कुमार पूर्वी चंपारण जिले के नाका देर्मा गांव के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
भाषा कृष्ण प्रशांत
प्रशांत

Facebook



